For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ठगी का नया फॉर्मूला, हथीन में शादी के बहाने Live-in में भेजी गई महिला निकली मां

09:13 AM May 23, 2025 IST
ठगी का नया फॉर्मूला  हथीन में शादी के बहाने live in में भेजी गई महिला निकली मां
Advertisement

मोहन सिंह/निस, हथीन, 23 मई

Advertisement

Fraud in marriage: यहां एक अविवाहित युवक प्रवीण के साथ शादी के नाम पर बड़ा धोखा हुआ। गांव स्वामीका निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोसी राधे ने उसकी शादी करवाने का झांसा दिया और उसके माध्यम से अन्य लोग मिले। आरोपियों ने लड़की के गरीब होने का हवाला देते हुए शादी के खर्च के नाम पर कुल 5.20 लाख रुपये ऐंठ लिए।

शादी का मुहूर्त न होने का बहाना बनाकर उसे एक महिला पिंकी को दुल्हन बताकर साथ भेजा गया, जिसके साथ लिव-इन रिलेशन का शपथ पत्र भरवाया गया। कुछ दिन बाद पिंकी ने खुलासा किया कि वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। पुलिस ने राधे, उषा उर्फ सविता, सागर, मंगल, पिंकी, राजबीर उर्फ राजू, मंजू, सोनू, राजेंद्र व रमेश समेत 10 लोगों पर धोखाधड़ी व महिला की खरीद-फरोख्त का मामला दर्ज किया है।

Advertisement

प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत कहा है कि वह 39 वर्ष का और अविवाहित है। करीब दो महीने पहले पड़ोस में रहने वाला राधे आया और शादी करवाने की बात कही। प्रवीण के पिता ने राधे के झांसे में आकर शादी की हां कर ली। इसके कुछ दिन बाद राधे अपने साथ हुडीथल निवासी सागर और पलवल के जवाहर नगर निवासी उषा को लेकर घर देखने आया। इसके बाद मंगल को लेकर आया और शादी करवाने की बात पक्की करके चले गए।

लगभग 20 दिन बाद प्रवीण के पिता को पलवल में उषा के घर लेकर गया। वहां पर उषा के साथ मंगल व दो अन्य व्यक्ति मिले जिन्हें दुल्हन का फूफा और चचेरा भाई बताया। उन्होंने कहा कि लड़की के माता-पिता नहीं है। लडकी गरीब है और शादी में दोनों तरफ का खर्चा तुम्हे उठाना पडेगा। इसमें पांच लाख 20 हजार रुपये का खर्चा होगा और यह राशि तुम्हे देनी होगी।

बीती 27 अप्रैल को राधे आया और 20 हजार रुपये उषा उर्फ सविता के अकाउंट में डलवाए। इसके दूसरे दिन राधे सुबह-सुबह आया और पांच लाख रुपये मांगे। दो दिन बाद फिर आया और पांच लाख रुपये नकद लेकर चला गया। इसके दूसरे दिन शादी का सामान, कपडे जेवर खरीदने के लिए 28 अप्रैल को मथुरा बुलाया। वहां पर राधे, उषा उर्फ सविता, सागर, मंगल, पिंकी व एक दो अन्य व्यक्ति मिले और उन्होने कहा कि अभी शादी का मुहूर्त नहीं है। लिविंग रिलेशन का शपथ पत्र देकर पिंकी को दुल्हन बताकर साथ भेज दिया। चलते समय कहा कि समाजिक रिति रिवाज से कुछ दिन बाद शादी करवा देंगे। जब तक लडकी के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रहेगी।

पिंकी को लेकर प्रवीण और उसके परिजन अपने घर आ गए। पिंकी ने दो दिन बाद कहा कि वह शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। मेरे साथ धोखा कर फर्जी शादी करके भेजा गया है और वह फरीदाबाद के गौछी में रहती है। इस मामले का खुलासा होने पर पंचायत हुई और उसमें पांच लाख 20 हजार रुपये वापस करने की बात कही। रुपये वापस नहीं करने पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी से महिला का बेचने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और आऱोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement