Chandigarh News : जटिल हृदय रोग उपचार पर आई नई दिशा: पीजीआई के प्रो. हिमांशु गुप्ता की पुस्तक 'Decoding CTO' का लखनऊ में भव्य विमोचन
चंडीगढ़, 11 जून (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)
Chandigarh News : हृदय की वर्षों से बंद धमनियों को खोलने की जटिल प्रक्रिया – क्रॉनिक टोटल ओक्लूज़न (CTO) – पर आधारित एक अत्यंत उपयोगी और व्यावहारिक पुस्तक “Decoding CTO: Case-Based Discussion” का विमोचन हाल ही में लखनऊ में हुआ। इस पुस्तक के लेखक हैं पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रो. हिमांशु गुप्ता और सहलेखक हैं डॉ. शरत रेड्डी, मेडिकवर हॉस्पिटल, हैदराबाद।
यह पुस्तक इंडो-जापानी सीटीओ क्लब की वार्षिक बैठक के दौरान 30 मई से 1 जून तक आयोजित सम्मेलन में जारी की गई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. ब्रजेश पाठक ने इसका औपचारिक विमोचन किया। इस मौके पर भारत और जापान के कई प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे।
पुस्तक में केस-आधारित शैली में यह बताया गया है कि कैसे एंटेग्रेड एप्रोच, रेट्रोग्रेड एप्रोच और डिसेक्शन री-एंट्री तकनीक जैसी आधुनिक विधियों की मदद से लंबे समय से अवरुद्ध कोरोनरी धमनियों को खोला जा सकता है।
सीटीओ को इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी का सबसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र माना जाता है, जिसमें विशेष उपकरणों के साथ-साथ अत्यंत दक्षता की आवश्यकता होती है। ऐसे में यह पुस्तक हृदय रोग विशेषज्ञों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगी।