ठाकुर बीर सिंह पार्क में बनेगा मल्टीपर्पज हॉल, विधायक ने रखी आधारशिला
भिवानी, 14 जनवरी (हप्र)
स्थानीय पुराना बस अड्डा स्थित ठाकुर बीर सिंह मेमोरियल पार्क में मंगलवार को ठाकुर बीर सिंह मल्टीपर्पज हॉल की नींव रखी गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप व वायस चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय तंवर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने की। इस दौरान 15 लाख रूपये की लागत से ठाकुर बीर सिंह मल्टीपर्पज हॉल की आधारशिला रखी गई।
डीपी वत्स ने कहा कि स्व. ठाकुर बीर सिंह ने कॉन्फेड, हैफेड, कॉपरेटिव बैंक, लैंड मोरगेज बैंक सहित हजारों युवाओं को नौकरी देकर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस पार्क में आकर व्यायाम करेगा, वह ठाकुर बीर सिंह जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेकर समाज व राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए आगे आएगा।
जनरल डीपी वत्स ने कहा कि वर्ष 2026 में पहले अग्निवीर की रिटायरमेंट की संभावना है। भारतीय सेना हर वर्ष अपनी इस पॉलिसी का रिव्यू करता है।
उसके अनुसार अग्निवीरों को पहले बीएसएफ, सीआरपीएफ व आईटीबीपी में एडजेस्ट किया जाएगा। फिर जो अग्निवीर रहेंगे, उन्हें राज्य सरकारों की नौकरियों में स्थान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से वैश्विक स्तर पर इस्राइल अरब देशों से मुकाबला कर रहा है। इस्राइल का हर बच्चा फौजी ट्रेनिंग लिए हुए है, ऐसे में भारत के हर युवा को भी फौजी ट्रेनिंग की जरूरत है।