चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक
कैथल (हप्र)
यहां रेलवे गेट के पास बीतरी रात करीब 12 बजे अचानक एक चलती स्कॉर्पियो कार में आग लगा गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। गाड़ी नंबर एचआर26 डीसी-7083 के मालिक बलविंदर ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। गाड़ी जलने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। बलविंदर सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 12 बजे जब वह एक शादी समारोह से अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो कार में रेलवे गेट से होते हुए चंदाना गेट की तरफ जा रहा था, तभी अचानक एसी वाले बलोअर से धुंआ निकालने लगा। इस पर उसे गाड़ी में आग लगने का अंदेशा हुआ और वह फौरन नीचे उतर गया। कुछ ही देर बाद धुआं आग के गुबार में बदल गया और पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। बलविंदर सिंह ने बताया कि उसने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब तक उसकी पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी। सिटी थाना एसएचओ वीर सिंह ने बताया कि हमें गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। हम रेलवे गेट पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। शायद गाड़ी में आज हीटर चलते समय शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।