चलती बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान
रामपुर बुशहर, 12 मार्च (हप्र)
रामपुर बुशहर उपमंडल में आज बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर बुशहर डिपो की लालसा से रामपुर बुशहर आ रही बस में आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे अचानक आग लग गई। बस ड्राइवर मदन लाल की सतर्कता से सभी यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। घटना के समय बस में बस ड्राइवर मदन लाल व कंडक्टर चंदन सहित 40 यात्री सवार थे।
उक्त घटना रामपुर बुशहर के निकट अपर ढकोलड़ स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास की है। बस ड्राइवर मदन लाल यहां यात्रियों को बिठाने के लिए जैसे ही बस रोक रहे थे, इसी दौरान उन्होंने बस के अंदर से धुआं निकलते हुए पाया। उन्होंने तुरंत अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बस में बैठे सभी यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकलने को कहा। जैसे ही बस सवार सभी यात्री बस से बाहर उतरे तभी कुछ ही देर में पूरी बस आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते धू-धू कर जलकर राख हो गई। मौके पर रामपुर बुशहर से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जलती बस की आग पर मुश्किल से काबू पाया।
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की रामपुर बुशहर डिपो की कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रूट पर हमेशा पुरानी बसें चलाई जाती हैं। ये बसें अकसर रास्ते में ही खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का यह भी आरोप है कि रामपुर बुशहर डिपो में करीब 15 ऐसी बसें हैं जो अपना समय पूरा कर चुकी हैं। परिवहन निगम रामपुर बुशहर के अधिकारियों ने इस आरोप को बेबुनियाद करार दिया है।