मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मनीमाजरा में चलती बस में लगी आग, सवारियां बाल बाल

10:13 AM Jun 07, 2025 IST

मनीमाजरा 6 जून (हप्र)
मनीमाजरा में शुक्रवार रात करीब 8:15 बजे सीटीयू की एक चलती बस में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है।
आग से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के मताबिक शुक्रवार शाम को करीब 8:15 बजे आईटी पार्क की ओर से बस मनीमाजरा में आ रही थी, तो मनीमाजरा पुलिस स्टेशन के सामने बस के पीछे इंजन में धुआं निकलता देख ड्राइवर ने बस को रोक लिया । अचनाक लगी आग से आस-पास के लोगों और सवारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई।
देखते ही देखते आग की चपेट में बस आ गई और उसमें सवार सभी आधा दर्जन से ज्यादा सवारियों को मौके पर ही उतार दिया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग से बस काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
अगर चालक सूझबूझ ना दिखता तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement