मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब ट्रेडर्स कमीशन के सदस्य ने अनीता को लगवाये कृत्रिम अंग

10:39 AM Oct 13, 2024 IST

मोहाली (हप्र): पंजाब ट्रेडर्स कमीशन के सदस्य विनीत वर्मा के हस्तक्षेप से अनीता को अपना दाहिना ट्रांसफेमोरल प्रोस्थेसिस (कृत्रिम अंग) लगवाने में मदद मिली, जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रही थी। विवरण देते हुए विनीत वर्मा ने बताया कि अनीता (पत्नी राकेश कुमार, ईएसआईसी लाभार्थी) का मामला पिछले चार महीनों से डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज (ईएसआई) के पास 3.49 लाख रुपये की मंजूरी के लिए लंबित पड़ा था, ताकि उसके क्षतिग्रस्त दाहिने निचले कृत्रिम अंग को बदलने की मंजूरी मिल सके। जब मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन की लेबर लॉ कमेटी के चेयरमैन जसबीर सिंह ने यह मामला ट्रेडर्स कमीशन के सदस्य वर्मा के संज्ञान में लाया, तो गरीब महिला की पीड़ा को मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने संबंधित प्राधिकरण से अनीता की फाइल को तुरंत मंजूरी दिलवाई।

Advertisement

Advertisement