मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शौर्य सम्मान समारोह को लेकर कै. अजय यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक

08:38 AM Nov 30, 2024 IST

रेवाड़ी, 29 नवंबर (हप्र)
विजय दिवस एवं रेजांगला शहीदी समारोह सम्मान समिति की एक बैठक पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव की अध्यक्षता में उनके मॉडल टाउन स्थित निवास पर शुक्रवार को हुई।
जिसमें सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कै. अजय सिंह ने कहा कि 16 दिसंबर को विजय दिवस के मौके पर रेजांगला पार्क रेवाड़ी में शौर्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
शहीदों की वीरांगनाओं, रण बांकुरों तथा जीवन में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया। कै. अजय सिंह यादव ने कहा कि वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान 16 दिसंबर को भारत ने विजय प्राप्त की थी।
उसी दिन से यह दिन हर वर्ष समिति द्वारा विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता अद्वितीय है तथा पूरा विश्व भारतीय सेना का लोहा मानता है।
यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेना के साथ धोखा किया है। उन्होंने रेवाड़ी की धरती से ही अपनी रैली में घोषणा की थी कि वन रैंक वन पेंशन को लागू किया जाएगा। लेकिन आज तक अपना वायदा पूरा नहीं किया।
प्रधानमंत्री ने अग्निपथ योजना लागू करके देश के युवाओं के साथ भी धोखा किया है।
बैठक में समिति के महासचिव डॉ. रामफल यादव, अध्यक्ष कमांडेंट आरके यादव, कमांडेंट रामपाल, कुलदीप यादव, रामोतार यादव आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement