ठोस कचरे के निपटान के लिए गठित कमेटी की हुई बैठक
गुरुग्राम, 23 जुलाई (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम व फरीदाबाद क्षेत्र में ठोस कचरे के उचित निपटान के लिए हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा गठित कमेटी की दूसरी बैठक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एनसी वधवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निगमायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ सहित नगर निगम गुरुग्राम व फरीदाबाद के अधिकारीगण तथा कमेटी के सदस्य शामिल हुए। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक (मुख्यालय) वाईएस गुप्ता तथा कमेटी के सदस्य एसएस रावत वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक की अध्यक्षता करते हुए वधवा ने बैठक में प्रतिदिन निकलने वाले कचरे, लीगेसी कचरे तथा लीचेट प्रबंधन पर विचार-विमर्श किया गया। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में कचरे से हरित कोयला बनाने के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड (एनवीवीएनएल) के साथ समझौता हुआ है। कंपनी इन दोनों शहरों में 500-500 करोड़ रूपए की लागत से हरित कोयला प्लांट लगाएगी, जिनकी क्षमता प्रतिदिन 1500-1500 टन कचरा निष्पादन की होगी। ये दोनों प्लांट पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित होंगे। इस मौके पर नगर निगम के चीफ इंजीनियर मनोज यादव, संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, डा. नरेश कुमार, सुमन भांखड़ व अखिलेश यादव, नगर निगम फरीदाबाद की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित एमसीजी के कार्यकारी अभियंता (स्वच्छ भारत मिशन) निजेश कुमार उपस्थित थे।