रेल पटरी पर ‘ईयरफ़ोन’ लगाकर खेल रहा था मोबाइल गेम, गयी जान
07:45 AM Jan 22, 2025 IST
अमेठी (उप्र), 21 जनवरी (एजेंसी)
अमेठी जिले के रामगंज क्षेत्र में छिद्दा गांव के पास मंगलवार शाम रेल पटरी पर बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे ‘ईयरफ़ोन’ लगाये एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने यहां बताया कि अमेठी जिले के छिद्दा गांव का निवासी रवि वर्मा (22) अयोध्या-प्रयागराज रेल की पटरी पर बैठकर ‘ईयरफोन’ लगाये मोबाइल पर गेम खेल रहा था। तभी वह अयोध्या से प्रयागराज जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। पुलिस ने बताया कि रवि की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गौर हो कि इससे पहले भी रेल पटरियों पर लापरवाही के कारण कई लोगों की जान गयी है। अनेक बार लोगों से कहा जाता है कि ईयर फोन लगाकर चलना या पटरी पार करते समय ध्यान का चूकना खतरनाक हो सकता है।
Advertisement
Advertisement