For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर युवक से ठगे 1.30 लाख रुपये

10:27 AM Dec 01, 2024 IST
फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर युवक से ठगे 1 30 लाख रुपये
Advertisement

रोहतक, 30 नवंबर (निस)
साइबर ठगों ने फर्जी कस्टम अधिकारी व पुलिसवाला बनकर एक युवक से लाखों रुपये की नकदी ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, सेक्टर 34 सनसिटी निवासी अनमोल ने बताया कि उसके मोबाइल पर प्रदीप नाम के युवक ने फोन कर बताया कि वह मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी है और अनमोल के नाम का एयरपोर्ट पर एक पार्सल आया है। इसमें एमडीएमए ड्रग्स, नकली पार्सपोर्ट व एटीएम मिले हैं। इसे लेकर अमन के खिलाफ कारवाई की जाएगी। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद एक पुलिस वाले ने वीडियो कॉल करके कहा कि आपके खिलाफ एरेस्ट वारंट जारी कर रहे हैं, अगर आपको क्लीन चिट चाहिए तो सहयोग करना पड़ेगा। पीडित ने बताया कि आरोपियों ने उसे कहा कि उसका पैसा आरबीआई लाॅकर में सुरक्षित रखा जाएगा। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर अलग-अलग खातों से करीब 1.30 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement