For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत, बेटी को बचाया

07:19 AM Jul 06, 2025 IST
खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत  बेटी को बचाया
Advertisement

हमीरपुर, 5 जुलाई (निस)
सुजानपुर उपमंडल के ग्राम पंचायत जोल ललबरी में गत रात्रि एक दर्दनाक हादसा पेश आया। मनसुख नामक व्यक्ति, जो बिहार का रहने वाला था, अपनी दो वर्षीय बेटी को लेकर घर की ओर लौट रहा था। रास्ता संकरा और फिसलन भरा होने के कारण उसे मोटरसाइकिल से उतरना पड़ा। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था जो मोटरसाइकिल चला रहा था। खराब रास्ता देखकर मोटरसाइकिल चालक ने मनसुख से कहा कि वह थोड़ा पीछे-पीछे पैदल चले और वह खुद आगे जाकर इंतजार करेगा। लेकिन जब आगे रास्ता साफ हुआ और मोटरसाइकिल सवार ने पीछे मुड़कर मनसुख को आवाज लगाई, तो कोई जवाब नहीं आया। संदेह होने पर उसने वापस जाकर देखा तो मनसुख दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान उसे खाई में गिरने का अंदेशा हुआ और उसने तुरंत स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस थाना को भी जानकारी दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और खाई में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खाई गहरी और दुर्गम थी, जिससे रेस्क्यू में काफी मुश्किलें आई।
पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन पर कॉल करना शुरू किया और कॉल की आवाज तथा मोबाइल की लाइट की सहायता से गिरने के स्थान का पता लगाया। जब पुलिस वहां पहुंची तो पाया कि मनसुख की मौत हो चुकी है, लेकिन उसकी दो साल की बेटी उसके सीने पर लेटी हुई थी और उसकी सांसें चल रही थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और तुरंत प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया। बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन समय पर बचाव से उसकी जान बच गई। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू किया और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिवारजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement