मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत के गांव छाजपुर कलां में 60 गांवों के गणमान्य लोगों की हुई महापंचायत

07:31 AM Mar 24, 2025 IST

पानीपत, 23 मार्च (हप्र)
प्रदेश में अक्तूबर, 2024 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले गांव छाजपुर कलां में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, जिसमें दोनो पक्षों के अनेक लोग घायल हो गये थे। इसमें पूर्व सरपंच पति नरेंद्र कुमार और पूर्व सरपंच कटार सिंह पक्ष शामिल है।
कटार सिंह पक्ष के चार लोग तो अभी भी जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल में बंद हैं। दोनो पक्षों में समझौता करवाने को लेकर रविवार को गांव छाजपुर कलां की ब्राहमण धर्मशाला में महापंचायत हुई, जिसमें रावल 27सी के 27 गांव, छौक्कर 24सी के 24 गांव सहित सनौली व बापौली ब्लाक के करीब 60 गांवों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। महापंचायत की अध्यक्षता प्रेम सिंह नंबरदार खोजकीपुर ने की और संचालन रतन सिंह रावल पूर्व सरपंच जलालपुर ने किया। समालखा विधायक मनमोहन भडाना भी महापंचायत में मौजूद रहे। कई घंटे चली महापंचायत में आरोपी कटार सिंह पक्ष पर 40 लाख रुपये का आर्थिक हर्जाना लगाया गया और दोनों पक्षों की तरफ से दो-दो जमानती भी लिये गये।
सारे मामले को देखने के लिये आठ सदस्यीय कमेटी बनाई गई। महापंचायत में राजेंद्र रावल सरपंच छाजपुर कला, राकेश गुप्ता पूर्व चेयरमैन एवं सरपंच, ईशम सिंह गोयला सरपंच, नरसिंह रावल रिशपुर सरपंच, रणपाल तामशाबाद, सुरेंद्र जलमाना पूर्व चेयरमैन, चूहड़ सिंह रावल, विरेंद्र मलिक निंबरी सहित भारी संख्या में करीब 60 गांवों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक मनमोहन भडाना ने कहा कि वे समालखा हलके के लोगों में आपसी भाईचारा व प्रेम प्यार चाहते हैं। वे गांव में किसी भी पार्टीबाजी के खिलाफ हैं और चाहते हैं कि सभी ग्रामीण आपसी प्रेम-प्यार से रहें। इसलिए वे कभी भी दो पक्षों के हुए झगड़े में पुलिस अधिकारियों को फोन नहीं करते और उनकी शुरू से ही सोच दोनों पक्षों में आपसी पंचायती सहमति से फैसला करवाने की रही है।

Advertisement

Advertisement