For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रेमिल अनुभूति

06:57 AM May 12, 2024 IST
प्रेमिल अनुभूति

पुरुषोत्तम व्यास
बदल गई परिभाषा प्रेम की
पर नहीं बदला प्रेम
आज नयनों में लिखी होती
कविता
आज भी कवि का हृदय धड़कता
भंवरों की तरह होता प्रेम
सुमन-सुमन फिरा करता
नहीं कुचलता सुमनों को
रसमय जीवन जीया करता

Advertisement

अधिकार भरी भाषा परे
डाली-डाली टहनी-टहनी
खिला करता...
न पीड़ा देना
न मर मिटने वाली सोच
धारा एक बह पड़ती
नयनों से नयन मिला करते

प्रेम-भरी छोटी-सी अनुभूति
रहती संग हर क्षण
प्रेम है जीवन में जिसके
संग परमात्मा उसके होता
मिला प्रेम
खुश नसीब समझे
मार-धाड़ वाली परिभाषा से
कवि बेचारा कुछ गढ़ न पायेगा।

Advertisement

पचपन में बचपन

मन बच्चे-सा लग रहा
चलाऊं रेलगाड़ी
दौड़ लगाऊं तितली के पीछे
रेत में घर बनाऊं...
बिना हाथ धोये कुछ भी खाऊं
हर राहगीर से हाथ मिलाऊं
कुत्ते के बच्चों को रस्सी बांध
घर ले आऊं

नहीं परवाह गंदे कपड़ों की
टूटी चप्पल के संग दौड़ लगाऊं
समोसे और कचौरी देख
मुंह पानी भर लाऊं
कल के बारे में नहीं सोचू
नये-नये सपने में खो जाऊं
बगीचे घूमने की घोषणा पर
पहले ही तैयार हो जाऊं

रेलगाड़ी में खिड़की के पास बैठूं
रंग-बिरंगी पक्षी देख मुस्कुराऊं
हाथी के पीछे-पीछे चलूं
बंदर का खेल देख ठहाके लगाऊं
दिवाली में फुलझडि़यां जलाऊं
होली में रंगों में डूब जाऊं
बारिश में भीगते-भीगते नाचूं
पकोड़ों को पहले मैं ही खाऊं

लगता ज्यादा बड़ा हो गया
बात-बात पर बखेड़ा हो गया
छोटी-छोटी खुशियों पर
क्यों दूर हो गया...

Advertisement
Advertisement