गांव घोघड़ीपुर में एक करोड़ से बनेगी लाइब्रेरी
करनाल, 17 अगस्त (हप्र)
गांव घोघड़ीपुर के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह उत्तर हरियाणा बिजली निगम के निदेशक प्रवेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डीएफओ आरएस सागंवान, प्रो. कंवर भान, सरपंच संगीता रानी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा व पूर्व सरपंच रविंद्र शर्मा मौजूद रहे। मुख्यातिथि प्रवेश शर्मा व प्रो. कंवर भान व सरपंच संगीता रानी व स्कूल प्रिंसिपल रूपेंद्र कौर ने ध्वजारोहण किया। सरपंच संगीता रानी व प्रतिनिधि अशोक शर्मा व मेंबर देवेंद्र सिंह, बलविंदर कौर, पूजा देवी, सिन्दर शर्मा, देवेंद्र कुमार, पपिद्रं, रीना देवी, राजबाला, मोहित, मोनिका, नरेन्द्र, व पूर्व सरपंच रविन्द्र शर्मा व पंचायत सेक्रेटरी मुकेश द्वारा मुख्य अतिथि को पगड़ी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रवेश शर्मा ने गांव के स्कूल में एक करोड़ की लागत से लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की।