मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टर-13 की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सीएम को लिखा पत्र

08:25 AM Dec 28, 2024 IST
भिवानी में शुक्रवार को सेक्टर-13 की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर रोष जताते द भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 27 दिसंबर (हप्र)
एक तरफ तो सरकार के मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी बार-बार सेक्टर-13 व 23 का निरीक्षण कर यहां की बदहालत के समाधान की मांग करते हैं, लेकिन जब निरीक्षण पूरा हो जाता है तो मंत्री व अधिकारी समस्याओं को पूरी तरह से भूल जाते हैं तथा सेक्टरवासियों को अपने हाल पर छोड़ देते हैं। शहर के पॉश इलाके में रहने के बावजूद हालात स्लम एरिया जैसे बने हुए हैं। सेक्टर-13 व 23 में शुक्रवार को बरसात के बाद गलियों में पानी भर गया तथा हालात बदतर हो गए। इस संबंध में द भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक प्रधान रामकिशन शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें हालात पर नाराजगी जाहिर की गई। इस दौरान सेक्टर वासियों ने बरसाती पानी की निकासी, बदहाल सड़क को दुरुस्त कराने, सीवरेज व्यवस्था ठीक कराने, अधूरा पड़ा जिम खाना पूरा कराने, खाली पड़ी डाकघर की जमीन का उचित प्रबंधन करने सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव व कष्ट निवारण समिति के चेयरमैन महिपाल ढांडा के नाम पत्र लिखा।
उन्होंने बताया कि यहां पर जरा सी बारिश से ही गलियों में पानी भर जाता है, जिसके चलते राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना का सामना करना पड़ता है। सेक्टर-13 व 23 में 4688 मकान हैं, जिसमें 20 हजार से अधिक लोग रहते हैं। यही नहीं यहां पर एक मंत्री, दो आईएएस, 148 एचसीएस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी का भी निवास है, लेकिन इसके बावजूद यहां की समस्याओं के समाधान की तरफ अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों व मंत्रियों को अवगत करवाया है।

Advertisement

Advertisement