एक्सग्रेशिया पॉलिसी का केस लड़ने के नाम पर ‘वकील’ ने की महिला से 12.57 लाख की ठगी
नारनौल, 10 दिसंबर (हप्र)
वकील बनकर पिता की मौत के बाद बेटी को नौकरी लगवाने के लिए एक्सग्रेशिया पॉलिसी का केस लड़ने के नाम पर एक व्यक्ति ने एक विधवा महिला से 12 लाख 57000 की ठगी कर ली। इस बारे में महिला ने अब पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर के मोहल्ला कैलाश नगर की रहने वाली सरोज नामक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत भेज कर बताया कि उसके पति सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक नारनौल में स्केल टू मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। 19 मई, 2014 को उसके पति की मौत हो गई। उसके पति की मौत के बाद उसने उनकी जगह बेटी को एक्सग्रेशिया स्कीम के तहत नौकरी के लिए कई बार बैंक अधिकारियों से आग्रह किया, लेकिन बैंक अधिकारी टालमटोल करते रहे। इसी दौरान राजस्थान के बहरोड़ जिला निवासी रवि दत्त शर्मा उनके घर पर आया तथा उसने अपने आप को वकील बताया और कहने लगा कि वह चंडीगढ़ हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करता है। वह कहने लगा कि एक्सग्रेशिया स्कीम के तहत वह हाई कोर्ट में केस दायर करके नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसने अपनी 40000 फीस बताई। इसके बाद उसने पति की मृत्यु के प्रमाण पत्र वह नौकरी से संबंधित अन्य दस्तावेज लिए तथा उसकी लड़की के कुछ खाली कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए।
इसके बाद 2021 में रवि दत्त शर्मा के कहने पर उसको 40,000 ऑनलाइन फीस दे दी। उसने कहा कि 2 महीने के अंदर लड़की की नौकरी लगवा देगा। 2 महीने बीत जाने के बाद उसने कहा कि बैंक में बात हो गई है, जो पैसा एक्सग्रेशिया का मिला था, वह रकम बैंक को वापस करनी पड़ेगी, इसके बाद ही नौकरी मिलेगी। उसके कहने पर उन्होंने 8 लाख उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। बाद में उसने झूठ बोलकर कुल 12 लाख 57 हजार रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए, लेकिन उनकी बेटी की नौकरी नहीं लगी। वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।