मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मामून छावनी में सुरक्षा को लेकर हुई संयुक्त बैठक

07:29 AM Sep 02, 2024 IST

पठानकोट, 1 सितंबर (एजेंसी)
सुरक्षा को पुख्ता करने और अंतर-एजेंसी सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां मामून छावनी में एक संयुक्त खुफिया और सुरक्षा बैठक आयोजित की गई। विज्ञप्ति के मुताबिक, शुक्रवार को हुई बैठक में सेना, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। इसमें कहा गया कि करीब दो घंटे तक चली बैठक की अध्यक्षता 9वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत ने की। बैठक में गुर्ज डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल विक्रम शर्मा भी मौजूद रहे। बयान में कहा गया है कि बैठक का उद्देश्य वर्तमान सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करना, हाल की चुनौतियों का आकलन करना तथा क्षेत्र की प्रभावी सुरक्षा के लिए भविष्य की रणनीति तैयार करना था।

Advertisement

Advertisement