मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

17 को निकाली जाएगी वामन भगवान की विशाल शोभा यात्रा

01:29 PM Sep 12, 2021 IST

कुरुक्षेत्र, 11 सितंबर (हप्र)

Advertisement

श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा ने 17 सितंबर को आयोजित वामन द्वादशी मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस अवसर पर वामन भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा दोपहर बाद दो बजे श्री दु:खभंजन मंदिर से प्रारंभ होगी। वहां से गीता स्कूल मार्केट, आर्य समाज मार्केट, अंबेडकर चौक, पालिका बाजार, सिकरी चौक, नया बाजार, कच्चा घेर, आहलुवालिया चौक से गुरुद्वारा छठी पातशाही चौक से होती हुई यात्रा सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी। दुखभंजन मंदिर से इस शोभा यात्रा को प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा. रामराज कौशिक मुख्यातिथि के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगें। इससे पूर्व 16 सितंबर को प्रातः 9 बजे तीर्थ पूजन के बाद प्रसिद्ध कथावाचक शुकदेव आचार्य सन्निहित सरोवर पर वामन भगवान की कथा करेंगे। इस कथा का शुभारंभ स्वामी ज्ञानानंद मुख्यातिथि के रूप में शामिल होकर दीप प्रज्वलित कर करेंगे। श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा ने बताया कि लगभग 25 वर्ष के बाद वामन द्वादशी का मेला आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
जाएगीनिकालीभगवानयात्राविशाल