For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भोरंज के डोह गांव में भीषण अग्निकांड, मकान जलकर राख

08:02 AM Jun 20, 2025 IST
भोरंज के डोह गांव में भीषण अग्निकांड  मकान जलकर राख
Advertisement

हमीरपुर, 19 जून (निस)
भोरंज उपमंडल की बधानी पंचायत के डोह गांव में गत‍् रात्रि एक मकान जलकर रख हो गया है। बधानी पंचायत के प्रधान विनोद कुमार ने बताया कि डोह गांव के विजय कुमार के रिहायसी मकान में अचानक आग लग गई। उस समय परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे। आग की लपटों को देखकर ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन स्लेटों के पटकने से आग पर काबू नहीं पाया गया। बेकाबू आग को बुझाने के लिए भोरंज अग्निशमन चौकी को सूचित किया गया। जब तक अग्शिनमन विभाग की गाड़ी व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचते तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था। अग्निशमन चौकी भोरंज के प्रभारी कुलदीप कुमार का कहना है कि जल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची है तब तक घर जल कर राख हो चुका था लेकिन विभागीय कर्मचारियों के सुलगती आग को बुझाने का प्रयास किया है तथा गैस सिलेंडर को फटने से बचाया। पंचायत प्रधान विनोद कुमार का कहना है कि आग लगने की यह घटना शॉट सर्किट के कारण बताई जा रही है।
फोटो 19 एचएमआर 12 . . . . . .

Advertisement

Advertisement
Advertisement