For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भिवानी में हार्डवेयर के गोदाम में लगी भीषण आग, JCB से रास्ता बनाकर पहुंचे दमकल कर्मी

12:57 PM Apr 18, 2025 IST
भिवानी में हार्डवेयर के गोदाम में लगी भीषण आग  jcb से रास्ता बनाकर पहुंचे दमकल कर्मी
आग बुझाते दमकलकर्मी। हप्र
Advertisement

भिवानी, 18 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Fire in Bhiwani: भिवानी शहर के नया बाजार क्षेत्र के पास चंदूहेड़ा में पांच मंजिला भवन में शॉर्ट सर्किट की वजह से शुक्रवार सुबह लगभग 6 बजे आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।

पांच मंजिला भवन के निचले तीन फ्लोर पर हार्डवेयर का गोदाम था, जिसमें प्लास्टिक का सामान, मोटर, पाईप, पानी की टंकियां रखी हुई थी। आधा दर्जन के लगभग फायर बिग्रेड की गाडिय़ां आग बुझाने में लगी रही। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर लगभग काबू पा लिया है।

Advertisement

आग पर काबू पाने के लिए चंदूहेड़ा के इस संकरे क्षेत्र में फायर बिग्रेड की गाड़ी को घटना स्थल तक पहुंचाने के लिए जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी को पहुंचाया गया तथा घटना स्थल के पांच मंजिला भवन के साथ लगते खाली प्लॉट की दीवार को गिराकर फायर बिग्रेड पहुंचाई गई।

भिवानी के चंदूहेड़ा क्षेत्र में गिरिराज हार्डवेयर के नाम से तीन भाईयों का यहां हार्डवेयर का गोदाम बना हुआ था तथा ऊपर उनका निवास था। मनीष गर्ग व उसके भाई इस गोदाम के मालिक है। सुबह जब मनीष के परिजनों को धुआं उठता दिखाई दिया तो तीनों भाईयों के परिवार ऊपरी मंजिल से नीचे आ गए। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन उसके बाद आग तेजी से फैल गई। जिस पर लगभग काबू पा लिया गया है।

इस मौके पर पहुंचे भिवानी के भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ व नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि भवानी सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद आग को बुझाने में लगे हुए हैं। संकरा रास्ता होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत आई है। व्याापारी मनीष को काफी आर्थिक हानि हुई है। उन्होंने बताया कि आज सुबह ही शॉर्ट सर्किट से जब यह आग लगी, तब मौके पर फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंच गई। जिसके बाद गाडिय़ों को घटना स्थल तक ले जाने के लिए जेसीबी मशीन की जरूरत पड़ी।

एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, जिसमें नगर परिषद के कर्मचारियों सहित आस-पास के लोगों ने भी बड़ा सहयोग किया है, जिसके चलते आग पर काबू पाया जा सकें। उन्होंने इस आगजनी की घटना में बड़े आर्थिक नुकसान की बात भी कही।

Advertisement
Tags :
Advertisement