मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बुराई के प्रतीक रावण परिवार के पुतलों को जलता देखने के लिए उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

10:36 AM Oct 13, 2024 IST
अम्बाला शहर के सेक्टर-8 स्थित हूडा मैदान में शनिवार को हजारों लोगों के बीच खड़े बुराई के पुतले।-हप्र

अम्बाला शहर, 12 अक्तूबर (हप्र)
अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक विजय दशमी के मौके पर जहां घर-घर में पूजा अर्चना और शस्त्र पूजन किया गया। वहीं बहनों ने भाइयों को तिलक करके उनकी सुख, समृद्धि व स्वस्थ जीवन की कामना की, वहीं दशहरा मैदानों में बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों को आग के हवाले किया गया। सभी मैदानों पर जलते रावण परिवार को देखने के लिए लिए श्रद्धा का जन सैलाब
उमड़ पड़ा।
अम्बाला शहर में राम बाग दशहरा मैदान, सेक्टर-8 के हूडा ग्राउंड, प्रेम नगर पार्क, बलदेव नगर के दशहरा मैदान, दुखभंजनी काली माता मंदिर के मैदान में रावण दहन के बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर दशहरा धूमधाम से मनाया गया और अधर्म, बुराई एवं अहंकार के प्रतीक के रूप में रावण, कुं भक रण एवं मेघनाद के पुतलों को आग के हवाले किया गया। सनातन धर्म दशहरा कमेटी द्वारा हूडा ग्राउंड सेक्टर-8 में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री असीम गोयल ने विधिवत पूजा अर्चना करके भगवान राम का आाीर्वाद लिया। सभी दशहरा मैदानों में पुतलों को जलता देखने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे। सभी स्थानों पर कार्यक्रम शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया। कई गली मोहल्लों में बच्चों ने एकत्र होकर बुराई के प्रतीक पुतले बनाकर उनको आग के हवाले किया। रामलीला के आयोजक अपने-अपने क्षेत्रों में शोभायात्रा में राम-रावण युद्ध के साथ दशहरा मैदानों में पहुंचे। शहर में ड्रामेटिक क्लब द्वारा आयोजित शोभायात्रा में धार्मिक झांकियां निकाली गईं।

Advertisement

Advertisement