For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास’

10:35 AM Jul 12, 2025 IST
‘स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास’
हांसी के मुंढाल में स्थित स्कूल मेंे छात्रा के स्वास्थ्य की जांच करता डॉक्टर। -निस 
Advertisement

हांसी, 11 जुलाई (निस)
सीडीएस इंटरनेशनल स्कूल मुंढाल में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन एस्टर डीएम हेल्थकेयर (दुबई) एवं उदित कुंज फाउंडेशन (दिल्ली) के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या प्रवेश ढुल एवं कोऑर्डिनेटर सुशीला भड़ की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति पर केंद्रित विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उदित कुंज फाउंडेशन के निदेशक कुलबीर सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों, मानसिक तनाव, अवसाद एवं भावनात्मक सशक्तिकरण के विषय में गहन मार्गदर्शन प्रदान किया। यह कार्यशाला छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में अत्यंत प्रभावी रही। समापन अवसर पर प्राचार्या प्रवेश ढुल ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी विचार रखे और विद्यार्थियों को जीवन में संतुलन व जागरूकता बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि जागरूक, जिम्मेदार और समर्पित जीवन की प्रेरणा देने का स्थान होता है। दिल्ली एवं रोहतक से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने विद्यालय के छात्रों, स्टाफ और स्थानीय ग्रामीणों की नेत्र, दंत, बीपी, शुगर, बीएमआई, वजन तथा सामान्य स्वास्थ्य जांच निःशुल्क की गई। डॉ. दुष्यंत कुमार डॉ. गरिमा रोहतक शिविर के दौरान 500 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement