महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं का अबोहर में भव्य स्वागत
अबोहर (निस) : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी स्नान कर करीब एक सप्ताह की यात्रा के बाद वापिस लौटे श्रद्धालुओं का आज अबोहर में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए उनका मुंह करवाया और महाकुंभ यात्रा की सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस बारे में जानकारी देते हुए यात्रा का नेतृत्व करने वाले कंधवाला रोड स्थित श्री बाला जी टेंट हाऊस के संचालक पिरथी चंद भार्गव, सुरेश चौहान तथा गोल्डी राठौर ने बताया कि 29 जनवरी को श्री बालाजी धाम में माथा टेकने के बाद रवाना हुए यह श्रद्धालु मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज पहुंचे और पावन त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ के विभिन्न धर्मस्थलों के दर्शन किए और वापसी में श्रीधाम वृंदावन और मथुरा में भगवान कृष्ण के विभिन्न धामों के दर्शन किए। आज सुबह जैसे ही यह श्रद्धालु कंधवाला रोड श्री बाला जी टैंट हाउस पहुंचे तो लोगों ने इनका स्वागत किया।