स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले नितेश का शानदार स्वागत
भिवानी, 6 जनवरी (हप्र)
एक से तीन जनवरी तक आयोजित हुई नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भिवानी निवासी नितेश मिढ्ढा ने जूनियर वर्ग के 52 किलोग्राम भार वर्ग में 137.5 किलोग्राम की बैंच प्रेस करके स्वर्ण पदक हासिल किया है।
पदक विजेता नितेश की उपलब्धि पर खेल नगरी भिवानी के लोगों में खुशी है। भिवानी पहुंचने पर समस्त पंजाबी खत्री सभा की तरफ से राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा व जवाहर मिताथलिया सहित अनेक खेल प्रेमियों द्वारा नितेश का जोरदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर समस्त पंजाबी खत्री सभा के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने कहा कि नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग न केवल खिलाड़ियों को अपनी शारीरिक और मानसिक शक्ति को प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करता है, बल्कि समाज, खेल संगठनों और देश के लिए भी अनेक लाभ और प्रेरणाएं लेकर आता है।
सुरेश अरोड़ा व जवाहर मिताथलिया ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान खिलाड़ी की मेहनत और उपलब्धियों का सम्मान करने के साथ समाज में खेलों के प्रति जागरूकता और प्रोत्साहन बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण साधन भी है।
उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों का सम्मान करना समाज के विकास और उनके प्रति समर्थन का प्रतीक है, जो आने वाले समय में अधिक से अधिक प्रतिभाओं को उभरने का मौका देता है। इस मौके पर अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।