22 को निकाली जाएगी भव्य श्रीराम रथ यात्रा
फरीदाबाद (हप्र)
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर आगामी 22 जनवरी को सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर दो नम्बर के ब्लॉक से पिछली वर्ष की भांति इस बार भी प्रभु श्रीराम चंद्र के आशीर्वाद से एक भव्य श्री राम रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह बात आज मंदिर परिसर में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान राम भक्त राजन मुथरेजा ने कही। इस मौके पर शिव शंकर सेवा दल के प्रधान संजय शर्मा(पीके), हनुमान मंदिर कमेटी के चेयरमैन श्याम सुन्दर मुथरेजा, कमेटी कमेटी के उप दलपति शैलेन्द्र यशपाल मेंहदी रत्ता, कोषध्यक्ष शैलेन्द्र गेरा सहित अन्य मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर राजन मुथरेजा ने बताया कि भव्य श्रीराम रथ यात्रा में नासिक ढोल, चार जोड़े बैण्ड, ताशे, डीजे के अलावा विभिन्न स्वरूप बग्गियां पर बैठकर नगर भ्रमण करेगें साथ ही 12 सिन्दूरी हनुमान के स्वरूप रथ यात्रा की अगुवाई करेंगे। हार्डवेयर चौक से बीके (माता चौक) के सभी खंबों को फूलों से सजाया जाएगा।