For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा

07:17 AM Dec 12, 2024 IST
जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा
कैथल में कैलाश भगत का स्वागत करते डीपीआरओ, एपीआरओ व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 11 दिसंबर (हप्र)
हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि गीता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर वर्ष गीता महोत्सव मनाया जा रहा है, जोकि देश वासियों के लिए बड़ा ही गर्व का विषय है।
गीता के श्लोक जीवन को सही दिशा एवं मार्गदर्शन प्रदान करती है। जीवन को सुखमय और संतोषी बनाने के लिए हमें श्रीमद् भगवद् गीता में बसे ज्ञान को प्राप्त करना चाहिए।
कैलाश भगत बुधवार को सूरजकुंड माता गेट से मंत्रोच्चारण के बीच जिला प्रशासन एवं विभिन्न संस्थाओं द्वारा निकाली गई भव्य नगर शोभा यात्रा को नारियल फोड़कर व झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद बोल रहे थे।
शोभा यात्रा में धार्मिक संस्थाओं ने अध्यात्मिक दृष्टिकोण से भव्य झांकियां शामिल हुई। इसमें 151 महिलाओं ने पूरी भक्ति भावना से सिर पर कलश रखकर नगर कीर्तन किया। शोभा यात्रा को झंडी दिखाने के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अजय सिंह, एसडीएम कृष्ण कुमार, रेडक्रॉस सचिव रामजी लाल, डीआईपीआरओ नसीब सैनी ने हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया।
एआईपीआरओ अमित कौशिक ने कैलाश भगत को पौधा देकर स्वागत किया। शोभा यात्रा में रथों पर सवार संत-महात्माओं महंत ईश्वर दास, महंत त्रिवेणी दास, महंत गिरीराज, डाॅ. मनोज कुमार ने शोभायात्रा की बग्गी में सवार होकर लोगों को गीता संदेश दिया। मंडल के प्रधान सुरेंद्र गर्ग बिट्टू की अगुवाई में झांकी में शहरवासियों को प्रसाद वितरित किया।
तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव में बर्फानी सेवा मंडल, समाजसेवी संस्था प्रयास, श्री श्याम रसोई कैथल, जीयो गीता, श्री गिरीराज मित्र मंडल, श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति, नीलकंठ सेवा मंडल, पंजाबी वेलफेयर सभा, नौवीं पातशाही गुरुद्वारा, मदनी मदरसा, जीवन रक्षक दल, अखिल भारतीय मानव सेवा समिति, हिंदू महासंघ सभा, पंजाबी सेवा सदन, श्री गीता भवन मंदिर समिति, राधे-राधे रेलवे गेट, हनुमान मंदिर समिति आदि संस्थाओं का सहयोग रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement