शिवपुराण से पहले निकाली भव्य शोभा यात्रा
हिसार, 7 अप्रैल (हप्र)
श्री प्रयागगिरी शिवालय ट्रस्ट द्वारा भव्य कलश यात्रा व झांकियां शिवालय ट्रस्ट व पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में निकाली, जिसमें भारी संख्या में महिला व भक्तों ने भाग लिया। कलश यात्रा पड़ाव बाजार, भगत सिंह चौक, आर्य बाजार, राजगुरू मार्केट, नागोरी गेट, मैन बाजार, मोती बाजार, गांधी चौक, देहली गेट आदि बाजारों में भजन कीर्तन करते हुए बैंड-बाजे व ढोल-नगाड़े के साथ निकाली। कलश यात्रा में महामंडलेश्वर साध्वी करूणागिरी महाराज ने विशेष तौर पर भाग लिया और भक्तों को आशीर्वाद दिया। ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि आज से 15 अप्रैल तक शिव महापुराण की कथा हर रोज दोपहर 4 से 7 बजे तक होगी, जिसमें भगवान शिव पार्वती की झांकियां निकाली जाएंगी और रोज सवामणी का भोग लगाया जाएगा।
शोभा यात्रा में सुरेंद्र सिंगला, ओमप्रकाश असीजा, संयोजक जगत नारायण, ऋषिराज गर्ग, अनिल सिंगला, पवन गोयल, राजेंद्र बंसल, सतपाल असीजा, डॉ केके वर्मा, पवन काका, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।