For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहजादपुर में बनेगा भव्य गुरु रविदास मंदिर

07:54 AM Feb 02, 2025 IST
शहजादपुर में बनेगा भव्य गुरु रविदास मंदिर
बूडिया क्षेत्र के गांव शहजादपुर में बनने वाले संत गुरु रविदास मंदिर का भूमि पूजन करते विधायक घनश्याम दास अरोड़ा। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 1 फरवरी (हप्र)
बूडिया क्षेत्र के शहजादपुर गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का भव्य मंदिर बनेगा। ग्रामीणों के सहयोग से बनने वाले इस मंदिर की शनिवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भूमि पूजन किया। उन्होंने ग्रामीणों को मंदिर निर्माण में हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया। सरपंच मनमोहन सिंह ने बताया कि नए गुरु रविदास मंदिर बैठने के लिए बड़ा हाल, पूजा घर, ध्वज स्थल आदि बनेगा। इससे पूर्व ग्रामीणों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गांव में प्रभात फेरी निकाली। इसमें श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया। मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने गुरु रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन धर्म प्रचार व आम जन की सेवा में लगा दिया। उन्होंने कहा कि आज हर आदमी मेरा-मेरा कह कर एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहा है। इसी भेदभाव को खत्म करने के लिए संत गुरु रविदास जी की शिक्षाओं को अपनाएं। अरोड़ा ने कहा कि संस्कारवान व शिक्षित समाज ही तरक्की कर सकता है। इस मौके पर भाजपा बूडिया मंडल अध्यक्ष अनिल बलाचौर, राकेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement