मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश में बनेगी कमेरे वर्ग की सरकार पहली कलम से दूर होंगी समस्याएं

07:40 AM Sep 24, 2024 IST
जगाधरी में सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान बसपा-इनेलो गठबंधन के उम्मीदवार दर्शन खेड़ा का अभिनंदन करते लोग। -हप्र

जगाधरी, 23 सितंबर (हप्र)
इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी दर्शन लाल खेड़ा ने देवी भवन बाजार में चुनाव प्रचार किया और जनता को संबोधित करते हुये कहा कि इस विधानसभा में कई समस्याएं हैं। उन्होंने भाजपा को कांग्रेस की बी टीम बताते हुये उन्होंने आरोप लगाया कि पिछलंी सरकारों ने हमेशा जनता को ठगा है।
दर्शन खेड़ा ने कहा कि भाजपा की सरकार ने नगर निगम बनाकर सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है, कांग्रेस की नीति भी कुछ ऐसी ही है। कांग्रेस नेता भी सत्ता में आने पर अपनी जेंबे भरते हैं, जबकि इनेलो -बसपा गठबंधन ही प्रदेश में स्वच्छ छवि का शासन दे सकता है। दर्शन खेड़ा ने कहा कि आप लोगों की मेहनत से प्रदेश में कमेरे वर्ग की सरकार बनने जा रही है। गठबंधन की सरकार बनते ही पहली कलम से जितनी भी समस्याएं हैं, सबका निवारण किया जाएगा। हम युवाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करेंगे। इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सहीराम, सचिव विशाल गुर्जर, दीक्षा खेड़ा, दीक्षांत, धीरज कुमार और पूर्णचंद मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement