खुद के लिए सुख की सरकार, जनता के लिए दुखों का पहाड़
बीबीएन, 11 मार्च (निस)
हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नालागढ़ में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार अपने लिए तो सुख की सरकार हो सकती है लेकिन जनता के लिए वह दुख की सरकार ही है। पिछले दो वर्षों में प्रदेश में खनन माफिया,नशा माफिया और स्क्रैप माफिया सक्रिय है उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्ण तौर पर बिगड़ चुकी है और सरकार उसे सुधारने में नाकाम साबित हुई है।
राजीव बिंदल ने नालागढ़ में जिला भाजपा महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि वह इस माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई इस बारे में शिकायत करता है तो उस पर ही उल्टा एक्शन होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की पुलिस पर भी मूकदर्शक बनकर तमाशा देखने के लिए दवाब डाला जा रहा है। अगर कोई ईमानदार अधिकारी काम करता है तो उसे ट्रांसफर कर दिया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो जाती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विभाग के अधिकारी सड़कों पर हैं और अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद भी उपस्थित थीं।