मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक अच्छे चिकित्सक में धैर्य, समर्पण और सद्भाव का होना जरूरी : बंडारू दत्तात्रेय

02:36 PM Jun 14, 2023 IST

गुरुग्राम, 13 जून (हप्र)

Advertisement

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी योजना है। इस योजना के तहत भारत का कोई भी पात्र नागरिक 5 लाख तक का इलाज किसी भी सरकारी व निजी सूचीबद्ध अस्पताल में करवा सकता है। राज्यपाल मंगलवार को नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में डॉक्टर्स व मेडिकल छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

राज्यपाल ने इंटरेक्शन कार्यक्रम में एक छात्रा द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा की सबसे अच्छा डॉक्टर वही होता है जिस डॉक्टर पर मरीज का पूर्ण विश्वास हो। एक अच्छे डॉक्टर में धैर्य, समर्पण और सद्भाव का होना बहुत ही जरूरी है जिससे वह मरीज का भरोसा जीत सकता है। इसी तरह एक छात्रा द्वारा पूछे गए सवाल की प्रतिभाओं का भारत से पलायन क्यों नहीं रुक रहा, पर राज्यपाल ने कहा कि ज्ञान अर्जित करने के लिए और धन अर्जित करने के लिए विदेश में जाना ठीक है, लेकिन विदेश में जाकर भी जो अपने देश के लिए कार्य करें वही सबसे अच्छा नागरिक है। राज्यपाल ने अपने जीवन का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जीवन में व्यक्ति के लिए कुछ भी करना संभव नहीं है बस इसके लिए मन में दृढ़ संकल्प का होना जरूरी है। इससे पहले राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया और मेडिकल प्रांगण में पौधरोपण भी किया। इसके बाद राज्यपाल गांव घासेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जाना। इस अवसर पर डीसी प्रशांत पंवार, एसपी वरुण सिंगला, एडीसी रेनु सोगन, नगराधीश गजेंद्र सिंह, सीईओ प्रदीप अहलावत, मेडिकल कॉलेज के निदेशक पवन गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जाहिद बाई व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement