सार्थक इंडो अमेरिकन स्कूल में दिखी हिमाचली संस्कृति की झलक
बीबीएन, 20 फरवरी (निस)
सार्थक इंडो अमेरिकन स्कूल का वार्षिकोत्सव पूरी तरह से हिमाचली रंग में रंगा दिखा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। जय गणेश जय गणेश, मेरे वतना वे, रंग बदले दो चार रेलमो रंग बदले, मैं वापिस आऊंगा, तेरी मिट्टी में मिल जामा, नाटी, गिद्दा,भांगड़ा समेत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर बच्चों ने सबका मन मोह किया। स्किट, एक्ट, नाटी, भांगड़ा व देश भक्ति के गीत प्रस्तुत कर बच्चों ने खूब तालियां बटोरीं। सार्थक इंडो अमेरिकन स्कूल की मुख्य अध्यापिका पूनम भारद्वाज ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और पढ़ाई तथा खेलों में मेधावी रहे बच्चों को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि ग्राम पंचायत बरोटीवाला के प्रधान हंसराज, बीडीसी सुदामा, सेवानिवृत्त सुच्चा सिंह को प्रधानाचार्य विनोद वर्मा द्वारा शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।