काम की तलाश में आई युवती से दुष्कर्म
पंचकूला, 21 अप्रैल (हप्र)
दुष्कर्म मामले में गत एक माह से फरार आरोपी को पिंजौर पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। सुनवाई करते हुए अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेज दिया।
उत्तर प्रदेश निवासी युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक माह पहले अपने पति, बच्चों व भांजी के साथ काम की तलाश में सोलन (हिमाचल) अपने भाई के पास आई थी। उसकी भांजी की उम्र 16 साल है और उसके मां-बाप की करीब 8 साल पहले मौत हो गई है। तब से भांजी का पालन-पोषण उसके घर ही हुआ है। गरीबी के कारण काम की तलाश में वह गत 4 अप्रैल को भाई के पास जा रहे थे। तभी रास्ते में एक 23 वर्षीय युवक मिला जो कि मूलरूप से बिहार से है और पिंजौर में रहता है। उसने बताया कि वह कंपनी में ठेकेदारी का काम करता है और लोगों की नौकरी लगाता है। युवक ने 8 घंटे के बदले 10,000 वेतन देने की बात कहकर दोनों को काम पर रख लिया। लड़की की उम्र कम थी तो उसने कथित तौर पर आधार कार्ड में फर्जी तरीके से लड़की की उम्र 19 साल करवा दी।
इसी बीच महिला को पता चला युवक उसकी भांजी को दूसरी कंपनी में काम के बहाने अपने कमरे पर ले गया। जब महिला ने युवक से उसकी भांजी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि भांजी उसके घर से गायब हो गई है। जब वे लड़की को ढूंढने युवक के घर गए तो वहां पुलिस पहले से मौजूद थी। लड़की भी वहीं थी।
इस बीच पीडि़ता ने बताया कि युवक उसे दूसरी कंपनी में ले जाने के बहाने अपनी मोटरसाइकिल पर घर ले गया। इसके बाद आरोपी उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करने लगा। जब पीडि़ता ने विरोध जताया तो वह मारपीट करने लगा व दुष्कर्म किया और बोला कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसे नौकरी से निकाल देगा। मारपीट करते हुए युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद वहीं पास की एक महिला की मदद से सूचना पुलिस को दी और पुलिस चौकी मढ़ावाला इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पहुंचे व सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुलाया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।