मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेंसिल पैकिंग का झांसा देकर युवती से ठगे 33 हजार

08:22 AM Jun 09, 2024 IST

चरखी दादरी, 8 जून (हप्र)
गांव ढाणी फौगाट निवासी एक युवती से साइबर ठगों ने पैंसिल पैकिंग का काम दिलवाने का झांसा देकर 33249 रुपये ठग लिए। युवती को पैसे डालने के बाद जब सामग्री नहीं मिली तो उसने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता प्रिया ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर पेंसिल पैकिंग का एक विज्ञापन देखा था। इसके बाद उसने इसमें दिए गए नंबर पर मैसेज किया तो उन्होंने नौकरी के रजिस्ट्रेशन के लिए 520 रुपये फीस देने के लिए कहा। उसने ये पैसे भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने चार ट्रांजेक्शन से 6399 रुपये जमा करवाए। अगले दिन आरोपी ने एक व्यक्ति का नंबर दिया। उसने पैसे मांगे। पहले वाले क्यूआर कोड पर ही उसने कुल नौ बार में 26330 रुपये आरोपी के पास भेज दिए, लेकिन बाद में जब आरोपी ने उससे और पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया। इसके बाद उसे फ्रॉड होने का पता चला और उसने अब पुलिस से पैसे बरामद कराने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement