मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

यूपीएससी की तैयारी कर रही युवती से लाखों की ठगी

08:58 AM Aug 14, 2024 IST

फरीदाबाद, 13 अगस्त (हप्र)
टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने के बहाने यूपीएससी की तैयारी कर रही एक युवती से तीन लाख 21 हजार रुपये की ठगी हो गई। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक युवती ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही है। 22 जून को उसके टेलीग्राम पर एक मैसेज आया कि पांच सितारा होटल की रेटिंग बढ़ानी है। हर टास्क पर 50 रुपये दिए जाएंगे। वह उस युवक की बातों में आ गई और टास्क पूरे कर दिए। इसके बाद उसे पैसे मिलने शुरू हो गए। उसने हजार रुपये लगाए तो 1300 रुपये मिले। इसके बाद उसने तीन हजार रुपये लगाए। कहा गया था कि इसके बदले 3900 रुपये मिलेंगे। इस तरह से ठग उससे लगातार पैसे लगवाते चले गए। इसके लिए उसने तीन लाख रुपये का लोन लिया और बाकी पैसे अपनी सहेली से उधार लिए। ठग बताते रहे कि उसे मुनाफा हो रहा है। वह तीन लाख 21 हजार रुपये लगा चुकी थी लेकिन आरोपी ने उन्हें रिटर्न करना बंद कर दिया। तरह-तरह के बहाने बनाने लगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement