युवती ने किया डीएफएससी कार्यालय में हंगामा, केस दर्ज
सोनीपत, 4 फरवरी (हप्र)
जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक (डीएफएससी) के कार्यालय में घुसकर युवती ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि एक युवती ने डीएफएससी के कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और मारपीट कर दी। इस दौरान उसकी सहेली भी उसके साथ थी। डीएफएससी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
डीएफएससी हरवीर सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार को वह अपने कार्यालय में काम कर रहे थे। तभी दो युवतियां राशन कॉर्ड व परिवार पहचान पत्र को लेकर जानकारी लेने उनके कार्यालय में आईं। दोनों युवतियों को राशन कॉर्ड से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी। अचानक एक युवती फिर से उनके कार्यालय में आई। उनसे पूछा कि उसे समाधान शिविर में जाकर क्या बताना है। उन्होंने उसे फिर से पूरी प्रक्रिया के बारे में बता दिया। उसके बाद वह दरवाजे के पास चली गई। तभी वह अचानक वापस आई और उनकी मेज को धक्का मारा, जिसके चलते वहां रखा पानी का ग्लास, फोन व अन्य सामान फर्श पर गिर गये।
डीएफएससी ने आरोप लगाया कि तभी युवती ने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। साथ ही शोर मचाने लगी। उसकी आवाज सुनकर अधीक्षक उनके कार्यालय में आ गयी। साथ ही अन्य सहकर्मी भी उनके कार्यालय में आ गए। उनके सामने भी युवती ने हमला किया। उन्होंने किसी तरह युवती को पकड़ा।
बाद में पता लगा कि युवतियों के नाम सोनिया व मोनिका है। डीएफएससी ने आरोप लगाया कि किसी सोची-समझी साजिश के तहत यह वारदात की गई है। उन्होंने मामले की तह तक जाकर जांच करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
डीएफएससी की तरफ से मिली शिकायत के बाद सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, सरकारी अधिकारी से गलत व्यवहार करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
-इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, थाना प्रभारी, सिविल लाइन थाना प्रभारी, सोनीपत