बालिका आश्रम में युवती ने की आत्महत्या
शिमला(हप्र)
शिमला के मशोबरा स्थित बालिका आश्रम में शुक्रवार को एक 19 साल की युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिला। युवती चंबा जिले की रहने वाली थी और पिछले कुछ समय से आश्रम में रह रही थी। यह घटना ढली थाना क्षेत्र में आती है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के अनुसार युवती का शव आश्रम के सीढ़ियों वाले हिस्से में लटका पाया गया। यह जगह आश्रम के अंदर ही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए हैं। पुलिस ने आश्रम के कर्मचारियों और वहां रह रही अन्य लड़कियों से पूछताछ की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती किन परिस्थितियों में इस स्थिति तक पहुंची। शुरुआती जानकारी में मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल युवती के व्यवहार, मानसिक स्थिति और हाल ही की गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है।