For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लोन दिलाने के नाम पर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, सरगना सहित 6 गिरफ्तार

07:59 AM Jul 09, 2024 IST
लोन दिलाने के नाम पर ठगी गिरोह का भंडाफोड़  सरगना सहित 6 गिरफ्तार
Advertisement

पानीपत, 8 जुलाई (हप्र)
लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर क्राइम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपियों को करनाल व दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इनसे 5 मोबाइल, 12 सिम कार्ड व बैंक के 3 खातों की पासबुक व चेक बुक बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान सतविंद्र निवासी सेक्टर 13 कुरूक्षेत्र, अर्जुन निवासी तुसांग करनाल, चरणदास निवासी इंद्री करनाल, आशीष निवासी सुलतानपुर हिसार, अभिषेक निवासी गोविंदगढ़ कुरूक्षेत्र व सहदेव निवासी शाहबाद मारकंडा के रूप में हुई है। गिरोह का सरगना आरोपी आशिष है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से सतविंद्र, चरणदास, अभिषेक व सहदेव को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया व आरोपी अर्जुन व आशीष को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। थाना साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ वे पिछले 6 माह से साइबर ठगी की कई वारदात को अंजाम दे चुके थे। अब तक 150 वारदात कर चुके हैं।

ऐसे करते थे वारदात

आरोपी टाटा कैपिटल फाइनेंस कंपनी के आधार कार्ड, लोन, होम लोन, बिजनेश लोन, प्रॉपर्टी लोन व पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर फर्जी पंफ्लेट छपवाकर हरियाणा, राजस्थान व हिमाचल के विभिन्न जिलाें में चस्पा दिये थे। इसमें मोबाइल नंबर भी अंकित करवाया गया था और पंफ्लेट देखकर लोग उनके पास फोन करते। उसके बाद आरोपी दूसरे नंबर से फोन कर लोन दिलाने के झांसे में लेकर उनसे फाइल चार्ज व कागजों में कमी होने की बात बोलकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। जून में गांव सौंदापुर निवासी दीपक के साथ ठगी की गई थी और इसको लेकर थाना साइबर क्राइम में केस दर्ज है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×