वीजा में दिक्कत बताकर शातिर ने ठगे 1.25 लाख
रेवाड़ी, 15 फरवरी (हप्र)
शातिर बदमाश ने दोस्त बनकर युवक को झांसे में लिया और वीजा में दिक्कत बताकर 1.25 लाख रुपये ठग लिये। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर के बल्लूवाड़ा के भवानी शंकर ने कहा कि उसका एक दोस्त अमित दुबई में रहता था। उसके सोशल मीडिया अकाउंट से मैसेज आया कि वीजा में कुछ दिक्कत आ रही है। वह उसे एजेंट का बैंक अकाउंट डिटेल भेज रहा है, उसके खाते में 1 लाख 25 हजार रुपये भिजवा देना। यह राशि वह उसके खाते में भेज रहा है। कुछ समय बाद उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया और उसने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके खाते में 1.25 लाख रुपये की नकदी ट्रांसफर हुई है। ये राशि खाते में कल क्रेडिट कर दी जाएगी। जिससे वह झांसे में आ गया और दोस्त अमित द्वारा दिये खाते में 1.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये। जब खाते में नकदी नहीं आई तो उसे धोखाधड़ी का पता चला और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।