For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गड्ढे में डूबने से साढ़े चार साल के बच्चे की मौत

11:02 AM Sep 30, 2024 IST
गड्ढे में डूबने से साढ़े चार साल के बच्चे की मौत
Advertisement

फरीदाबाद, 29 सितंबर (हप्र)
नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पल्ला थाना क्षेत्र की सूरदास कॉलोनी में डिस्पोजल के लिए खोदे गए 40 फुट गहरे गड्ढे में डूबकर साढ़े चार साल के बच्चे की मौत हो गई। डिस्पोजल का काम करीब तीन साल से चल रहा था। मृतक के पिता की शिकायत पर पल्ला थाना पुलिस ने निगम अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। नेहरू एनक्लेव सूरदास कालोनी में रहने वाले राधो शाह ने पल्ला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शिव मंदिर के सामने नगर निगम करीब तीन साल से डिस्पोजल का निर्माण कर रहा है। सड़क की ओर से डिस्पोजल की चारदीवारी नहीं की हुई है। अंदर करीब 40 फुट गहरा गड्ढा भी खोदा हुआ है। वर्षा की वजह से इस गड्ढे में पानी भर गया था। शनिवार को उनका साढ़े चार साल का बेटा आर्यन शिव मंदिर के पास खेल रहा था। खेलते हुए वह सड़क पार कर गया। वहां पैर फिसलने की वजह से गड्ढे में गिर गया और डूबने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो वह गड्ढे में कूद गए। बेटे को बाहर निकालकर लाए। अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। समाजसेवी अनशनकारी बाबा रामकेवल ने नगर निगम अधिकारियों को इस गड्ढे और चारदीवारी न होने की शिकायत की थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement