मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्कूल से 3 किलोमीटर दूर मिला पहली कक्षा का छात्र

08:54 AM Nov 07, 2024 IST
कलायत में बुधवार को स्कूल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जिसमें एक युवक बाइक पर छात्र को ले जाता दिख रहा है। -निस

 

Advertisement

कलायत, 6 नवंबर (निस)
नगर के प्रतिष्ठित स्कूल में फर्स्ट क्लास का छात्र बुधवार सुबह 3 किलोमीटर दूर मटौर रोड पर मिला, जिससे नगर व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 5 वर्षीय छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत शिक्षा विभाग और कलायत पुलिस स्टेशन में दी है। उधर निजी स्कूल संस्थापक ने आरोपों को निराधार बताते हुए पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की गहनता से जांच की मांग की गई है।
छात्र के पिता गांव बड़सीकरी निवासी दुर्गेश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे उन्होंने गांव से बेटे को स्कूल बस में बैठाया था। करीब एक घंटे बाद उनके पास किसी व्यक्ति का फोन आया कि उसका लड़का मटौर रोड बाईपास पर है। बच्चे को आकर ले जाए। तभी उन्होंने स्कूल में फोन किया गया तो उनके बेटे के प्रति स्कूल प्रबंध के रुखे रवैये के कारण उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन 112 व पुलिस स्टेशन में लापरवाही करने की शिकायत की गई है। जब वे मटौर रोड बाईपास पर पहुंचे तो पुलिस भी वहां पहुंची हुई थी।
उनके द्वारा दी गई शिकायत अनुसार स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनके बेटे के साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। उनके द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी गई है। थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि छात्र के पिता की शिकायत पर एक्सपर्ट से छात्र की काउंसलिंग करवाई गई है। पुलिस टीम द्वारा गहनता से पूरे मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं।

बाइक पर बैठाकर ले गया एक व्यक्ति

स्कूल संस्थापक ने बताया कि स्कूल में ट्रांसपोर्ट इंचार्ज पद पर तैनात गांव बड़सीकरी निवासी प्रमोद शर्मा छात्र को अच्छी तरह जानता है और वह प्रमोद को ताऊजी बोलता है। छात्र जब उसको स्कूल के गेट पर मिला तो उसने कहा कि मैं नजदीक की दुकान से पेंसिल लेने जा रहा हूं। स्कूल संस्थापक ने बताया कि छात्र इतनी दूर कैसे पहुंचा तो उन्होंने अपने स्तर पर दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच की। उसमें एक व्यक्ति छात्र को पीछे मोटरसाइकिल पर बैठाकर रांग साइड से मटौर रोड बाईपास की तरफ ले जाता दिख रहा है।

Advertisement

Advertisement