शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
समालखा, 11 दिसंबर (निस)
शहर के रेलवे रोड पर माता पुली चौक के नजदीक देर रात एक दुकान में भयंकर आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही आग लगने से दो फ्रिज के अलावा अन्य सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। कृष्णा कालोनी निवासी विकास कुमार उर्फ विक्की ने बताया कि उनकी माता पुली चौक के नजदीक विक्की टिक्की वाला के नाम से दुकान खोली हुई है। रात्रि करीब 9:00 बजे रोजाना की तरह दुकान बंद करके घर चला गया। रात्रि 9:30 बजे के आसपास पड़ोसी से सूचना मिली कि दुकान से धुआं निकल रहा है। सूचना वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि दुकान के अंदर धुआं व आग लगी हुई है जिसकी सूचना पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गई। वही मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग की तेज लपेटे बुझने का नाम नहीं ले रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार ने बताया कि आग लगने से दो फ्रिज सीसीटीवी कैमरे व अन्य सामान जलकर राख हो गए जिससे लाखों का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।