For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान की दो एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग

07:42 AM Apr 20, 2024 IST
किसान की दो एकड़ गेहूं की फसल में लगी आग
भिवानी के ईशरवाल में शुक्रवार को गेहूं की जली फसल दिखाता किसान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 19 अप्रैल (हप्र)
गांव ईशरवाल के एक किसान की दो एकड़ गेहूं की खड़ी फसल में बिजली की हाईवोल्टेज लाइन का तार टूटकर गिरने से आग लग गई, जिससे किसान की गेहूं की फसल राख हो गई।
ईशरवाल निवासी परमानंद पुत्र विजय सिंह ने बताया कि खेत में दो एकड़ में गेहूं की फसल खड़ी थी। उसके खेत के ऊपर से बिजली की हाईवोल्टेज लाइन गुजरती है। शुक्रवार दोपहर अचानक फाल्ट होने से लाइन का तार टूटकर गेहूं की फसल में गिर गया और आग लग गई। देखते ही देखते दो एकड में खड़़ी फसल राख हो गई। आस-पास के लोगों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक फसल जल चुकी थी। परमानंद ने बताया कि वह छोटा किसान है और खेती करके परिवार का पालन-पोषण करता है। किसान परमानंद, सरपंच उमेदसिंह ईशरवाल, बीडीसी प्रतिनिधि मुकेश, प्रदीप बंसल, ईशवर सिंह, बलवान, रणबीर सिंह, बलबीर, कुलदीप नांगल, अमरजीत ने प्रशासन से किसान के नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा देने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement