कार की टक्कर से बैलगाड़ी सवार किसान की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
चरखी दादरी, 22 अक्तूबर (हप्र)
दादरी-दिल्ली रोड नेशनल हाईवे 334-बी पर गांव मोरवाला के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार कार ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में मोरवाला निवासी बैलगाड़ी सवार किसान बलवान की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सजना व बैल घायल हो गए। वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम भी लगाया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे पर्वत के बयान पर आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है। बता दें कि मोरवाला निवासी बलवान (60) व सजना (56) दोनों मंगलवार को पशुओं के लिए चारा लेने के लिए बैलगाड़ी लेकर खेत से घर लौट रहे थे। उसी दौरान झज्जर की ओर से एक कार तेज गति में आई और पीछे से बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती व बैल घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें संभाला और दादरी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने बलवान को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल सजना का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, बैल को भी उपचार के लिए पशु अस्पताल भेजा गया। बलवान की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने दादरी-झज्जर रोड पर मोरवाला गांव के समीप जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाते हुए जाम खुलवा दिया और आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया है।