मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

खेत में लगी आग को बुझाते हुए किसान की मौत

08:55 AM Apr 24, 2024 IST
Advertisement

चरखी दादरी, 23 अप्रैल (हप्र)
जिले के गांव सांतौर के खेतों में लगी भीषण आग को बुझाने के दौरान आग की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आग के कारण किसानों की करीब पांच एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग फैलती गई।
बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक किसान के शव का दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं भाजपा नेत्री बबीता फोगाट व पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान भी सिविल अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
गांव सांतोर में मंगलवार दोपहर बाद गेहूं के खेतों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। खेतों में आग लगने की सूचना पर किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ खेतों में पहुंचे और जुताई कर आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया।
वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व भाजपा नेता बबीता फोगाट ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते हुए प्रशासन से मामले की जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement