पैसे के लेन-देन में फांसी का फंदा लगाकर किसान ने की आत्महत्या
इन्द्री, 12 दिसंबर (निस)
पैसे के लेनदेन के चलते गांव बढ़ेड़ी में एक किसान ने अपने ही खेत के ट्यूबवैल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। फांसी लगाने से पहले किसान ने एक वीडियो वायरल की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
मृतक किसान राम सिंह के बेटे ने कहा कि पिताजी ने अपने ही परिवार के एक व्यक्ति से कुछ पैसे उधार लिए थे और उन्होंने उससे भी ज्यादा पैसों का भुगतान कर दिया था। जिस व्यक्ति से पैसे लिए थे वह बार-बार उनके ऊपर और पैसे का दवाब बना रहा था। इस बात से तंग आकर उसके पिता ने फंदा लगा करके अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है।
इन्द्री थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि गांव बढ़ेड़ी के रहने वाले राम सिंह ने अपने खेत में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। परिजनों के ब्यानों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के ऊपर पैसों के लेनदेन होने का मामला बताया जा रहा है, उसकी जांच की जाएगी और जो वीडियों वायरल हुई है उसकी भी जांच की जाएगी।