For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर परिवार, रोटरी क्लब रिवेरा ने की मदद

06:58 AM Jan 18, 2025 IST
ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर परिवार  रोटरी क्लब रिवेरा ने की मदद
यमुनानगर के सोनू को कंबल व अन्य सामान देते रोटरी क्लब के प्रधान संजीव सेठी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,17 जनवरी (हप्र)
एक तरफ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नगर निगम लोगाें से आवेदन करवा कर उन्हें पक्का घर देने का सपना दिखा रहा है, लेकिन दूसरी तरह शहर में ही जिन्हें घर की सख्त जरूरत है वही सर्दी में अपनी रातें खुले आसमान के नीचे काट रहे हैं। हनुमान कॉलोनी चिट्टा मंदिर रोड निवासी सोनू व उसके परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। सोनू का परिवार पिछले कई साल से कॉलोनी में रह रहा है। उसके पास न तो घर है और न ही कोई सरकार की तरफ से योजना का लाभ मिला। कई बार नगर निगम अ​धिकारियों व पार्षद से घर बनवाने की मांग भी की, लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। जिससे उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार की लाख योजनाओं के बाद भी गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे अपना जीवन बसर करने को मजबूर हो गया है। सोनू ने बताया कि पिछले दिनों उनके पिता की ठंड के कारण मौत हो गई, लेकिन उसके बाद भी उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली। जरूरतमंद सोनू की मदद के लिए रोटरी क्लब रिवेरा आगे आया है। रोटरी क्लब के प्रधान संजीव सेठी को जब सोनू की हालत के बारे में पता चला तो वह उससे मिले। इसके लिए उसकी आ​र्थिक मदद की। इतना ही नहीं उसे गर्म कंबल भी उपलब्ध कराए ताकि सर्दी से किसी तरह उसका बचाव हो सके। साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि उसकी समस्या को वह अपने क्लब के अन्य पदा​धिकारियों के सामने रखेंगे ताकि उसके आ​शियाने के सपने को किसी तरह पूरा किया जा सके। संजीव सेठी ने बताया कि रोटरी क्लब रिवेरा शुरू से ही जरूरतमंद लोगों की मदद करता आया है। चाहे बच्चों की ​शिक्षा की बात हो या फिर किसी अन्य तरीके से मदद।

Advertisement

Advertisement
Advertisement