डंपर ने स्कूटी सवार 3 बच्चों को रौंदा, तीनों की मौत
बराड़ा, 2 दिसंबर (निस)
बराड़ा के मौजगढ़ के समीप सोमवार को हुई दर्दनाक घटना में तीन बव्वों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बराड़ा की हरगोबिंदपुरा कॉलोनी निवासी पारस (15) अपने दोस्तों शिव कॉलोनी निवासी विक्रांत (14) और मोहित (13) के साथ स्कूटी पर मौजगढ़ के पास से गुजर रहा था। अचानक बेलगाम डंपर ने उन्हें कुचल दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को एमएम अस्पताल पहुंंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय पारस नौवीं कक्षा में पढ़ता था और दो बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता अमरजीत कारपेंटर का काम करते हैं। वहीं, विक्रांत 8वीं कक्षा में पढ़ता था और उसके पिता रामपाल भी मजदूरी करते हैं। इसके अलावा मोहित शायद स्कूल नहीं जाता था। लेकिन यह नहीं पता चल पाया कि तीनों आखिर किसलिए मौजगढ़ की तरफ गए थे। जांच अधिकारी कंवलजीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमएम अस्पताल मुलाना में रखवाया गया है और आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।