मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘परिवार की उन्नति, राष्ट्र के विकास के लिए नशा मुक्त समाज जरूरी’

10:10 AM May 24, 2025 IST
नारनौंद मेंं शुक्रवार को एसडीएम मोहित महराणा एक घर में जाकर नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए। -निस

नारनौंद, 23 मई (निस)
उपमंडल को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर एसडीएम मोहित महराणा ने मोठ करनैल और मोठ रागड़ान गांव से मेगा जनजागरण अभियान की शुरुआत की। अभियान के तहत ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया और नशा पीड़ितों से नशा त्यागने की अपील की गई। इस अवसर पर गांवों के सरपंच, समाज के गणमान्य लोग और संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अभियान को शुरू करने से पहले एसडीएम मोहित महराणा उपमंडल के खेड़ी रोज, मिलकपुर, पेटवाड़, राजथल सहित 12 गांवों का दौरा कर चुके हैं। अभियान की शुरुआत के बाद एसडीएम ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को, बल्कि पूरे परिवार को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से तबाह कर देता है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे प्रशासन के साथ मिलकर नशा मुक्ति की दिशा में काम करें और नशा पीड़ित व्यक्तियों को पुनः सामान्य जीवन की ओर लौटने में मदद करें।एसडीएम की प्रेरणादायक अपील से प्रभावित होकर कई लोगों ने नशा छोड़ने की इच्छा प्रकट की।
इस अवसर पर एसडीएम ने मौके पर मौजूद चिकित्सा टीम को निर्देश दिए कि ऐसे सभी लोगों का तत्काल इलाज शुरू किया जाए और उन्हें आवश्यक दवाएं और परामर्श उपलब्ध करवाया जाए। एसडीएम मोहित मेहराना ने कहा कि उपमंडल क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने पुलिस और संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे विशेष रणनीति बनाकर ठोस कार्रवाई करें और नशा तस्करों पर सख्त कार्यवाही करें।
अभियान के तहत एसडीएम मोहित महराणा नशा पीड़ित व्यक्तियों के घर पहुंचे और उनसे तथा उनके परिजनों से बातचीत की।

Advertisement

Advertisement